BILASPUR TRAIN ACCIDENT: बिलासपुर। गेवरा–बिलासपुर मेमू रेल हादसे की जांच में तेज़ी आ गई है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) बी.के. मिश्रा ने मृत लोको पायलट विद्यासागर और गंभीर रूप से घायल असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज के मोबाइल फोन का स्क्रीन टाइम डेटा मांगा है। इससे पहले रेलवे अधिकारियों ने दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) उपलब्ध करा दिए हैं।
हालांकि मोबाइल स्क्रीन टाइम डाटा निकालना रेलवे अधिकारियों के लिए चुनौती साबित हो रहा है, क्योंकि यह जानकारी केवल टेलीकॉम कंपनियों के पास होती है। इसी वजह से जांच की प्रगति इस महत्वपूर्ण बिंदु पर अटकी हुई है।
पिछले दिनों CRS ने बिलासपुर ज़ोन के प्रमुख अधिकारियों में प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डिपार्टमेंट, और प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर को कई जानकारियों के साथ तलब किया था।
इनसे असिस्टेंट लोको पायलट का बयान, कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट, यूट्यूब यूज टाइम, इंजन कैमरा फुटेज, और वॉइस रिकॉर्डिंग समेत कई डिजिटल डेटा मांगे गए थे। कुछ सूचनाएँ उपलब्ध करा दी गई हैं, लेकिन स्क्रीन टाइम की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
CRS की जांच रिपोर्ट इस डेटा पर काफी निर्भर है, इसलिए अधिकारियों को अगले चरण की जांच बढ़ाने से पहले इन रिकॉर्ड्स के उपलब्ध होने का इंतजार है।
