GOWN MASK GANG LOOT : Sensational incident of a gang robbing a jewellery shop wearing gowns and masks, entire incident captured on CCTV!
बिलासपुर, 26 मई 2025। GOWN MASK GANG LOOT छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ज्वेलरी शॉप चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर में स्थित संजय सोनी के ज्वेलरी शॉप में बीती रात एक शातिर चोरों के गैंग ने धावा बोला। खास बात ये रही कि चोर गैंग के सदस्य गाउन और कार्टून वाले मुखौटे पहनकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।
चोरी का तरीका भी उतना ही चौंकाने वाला –
GOWN MASK GANG LOOT जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात चोर गिरोह ने शटर का लॉक काटकर दुकान में प्रवेश किया और वहां रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों को बोरी में भरकर फरार हो गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पांच सदस्यीय गैंग पूरी तैयारी के साथ दुकान में घुसा और कुछ ही मिनटों में गहनों को समेट कर निकल गया।
सुबह टूटा शटर देख मचा हड़कंप –
GOWN MASK GANG LOOT सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुकान का टूटा हुआ शटर देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर ज्वेलरी शॉप संचालक संजय सोनी मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें चोरों की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो चुकी है।
पुलिस जुटी जांच में –
GOWN MASK GANG LOOT पुलिस का कहना है कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए गाउन और मुखौटा पहना था। घटना की जांच के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। फिलहाल चोरी गए गहनों की कीमत का आकलन किया जा रहा है।
जांच जारी –
GOWN MASK GANG LOOT मस्तूरी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में भी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों के मूवमेंट और पहचान का पता लगाया जा सके।