Trending Nowशहर एवं राज्य

Bijapur: इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में शामिल इंजीनियर को नक्सलियों ने किया अगवा, जवानों और माओवादियों के बीच फायरिंग, बंदूक की नोक पर किडनैपिंग

बीजापुर: नक्सलियों ने इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में शामिल इंजीनियर को अगवा कर लिया है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. यह बेदरे थाना क्षेत्र का मामला है.

जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने ग्रामीणों के कपड़े पहनकर पुल के पास पहुंचे. वहां पहुंचकर इंजीनियर का इंतजार करने लगे. जैसे ही इंजीनियर पुल का काम कराने पहुंचे. उसे अगवा कर लिया गया. नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल इंजीनियर का कोई पता नहीं चल पाया है.

Share This: