chhattisagrhTrending Now

Bijapur Naxali Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान शहीद

Bijapur Naxali Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा की सरहदी जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक दो नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं डीआरजी (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है. घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है.

 

सुबह 7 बजे शुरू हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान के तहत सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में निकली थी. इसी दौरान आज सुबह करीब 7 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है.

 

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ. फिलहाल क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है.

Share This: