Trending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE : करेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों की घेरेबंदी, पुलिस मुख्यालय में चल रही उच्चस्तरीय बैठक

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE : Naxalites surrounded in Karegutta hill, high level meeting going on in police headquarters

रायपुर, 29 अप्रैल 2025। BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के करेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों की घेरेबंदी की सूचना के बाद राज्य के पुलिस और खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ तपन डेका खुद रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक ले रहे हैं।

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE  सूत्रों के मुताबिक, करेगुट्टा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की पुख्ता सूचना मिली है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

उच्च स्तरीय बैठक में मौजूद हैं वरिष्ठ अधिकारी –

DGP अरुण देव गौतम

ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा

IB और राज्य पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE  बैठक में ऑपरेशन की रणनीति, सुरक्षा बलों की तैनाती और निगरानी गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले घंटों में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE  प्रदेश में यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

 

 

Share This: