BIJAPUR ENCOUNTER UPDATE : 6 Naxalites including 4 women killed!
बीजापुर। छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने मुठभेड़ में 4 महिला नक्सलियों समेत कुल 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलीप वेंडजा भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, यह इलाका खूंखार नक्सली पापाराव का गढ़ माना जाता है। नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद 17 जनवरी को डीआरजी के जवानों को नेशनल पार्क क्षेत्र में रवाना किया गया था। इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा, एरिया कमेटी मेंबर पालो पोड़ियम, माड़वी कोसा और पीएम जुगलो वंजाम मारे गए। वहीं 18 जनवरी को सर्चिंग के दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिससे कुल मृत नक्सलियों की संख्या 6 हो गई। इनमें से कुछ की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
एनकाउंटर स्थल से जवानों ने 2 AK-47, एक इंसास राइफल, एक कार्बाइन और .303 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है।
डेढ़ साल में 23 बड़े नक्सली ढेर
पिछले डेढ़ साल में सुरक्षाबलों ने 23 बड़े नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें माड़वी हिड़मा, संगठन सचिव बसवराजू, गणेश उइके जैसे कुख्यात नाम शामिल हैं। वहीं भूपति, रूपेश और रामधेर जैसे कई बड़े नक्सलियों ने सैकड़ों साथियों के साथ आत्मसमर्पण भी किया है।
फिलहाल संगठन के शीर्ष स्तर पर देवजी, गणपति और मिशिर बेसरा जैसे तीन बड़े नक्सली ही बचे हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आने वाले समय में नक्सल नेटवर्क को और बड़ा झटका दिया जाएगा।
