CG BREAKING : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार

Date:

5 PWD officials arrested in journalist Mukesh Chandrakar’s murder

बीजापुर, 30 जुलाई 2025। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर तहलका मचा दिया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में दो रिटायर्ड EE, एक वर्तमान EE, एक SDO और एक सब-इंजीनियर शामिल हैं। सभी को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और पूछताछ की जा रही है।

हत्याकांड –

स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीजापुर जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया और अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए कई भ्रष्ट परियोजनाओं का पर्दाफाश किया था। पुलिस के अनुसार, इन्हीं खुलासों से नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर (जो मुकेश का रिश्तेदार भी था) ने हत्या की साजिश रची।

अब तक की स्थिति :

रिमांड पर –

सुरेश चंद्राकर (मुख्य आरोपी, ठेकेदार)

अग्रिम जमानत पर –

बी. एल. ध्रुव – तत्कालीन EE

आर. के. सिन्हा – SDO

जी. एस. कोडोपी – उप अभियंता

आज गिरफ्तार –

डी. आर. साहू – रिटायर्ड EE

वी. के. चौहान – रिटायर्ड EE

एच. एन. पात्र – तत्कालीन EE

प्रमोद सिंह कंवर – SDO बीजापुर

संतोष दास – उप अभियंता, जगदलपुर

सेप्टिक टैंक से मिली थी लाश –

1 जनवरी 2025 को मुकेश चंद्राकर रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। 3 जनवरी को उनकी लाश एक बंद पड़े सेप्टिक टैंक से बरामद हुई। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

डिप्टी सीएम की सख्ती से खुला जाल –

राज्य के डिप्टी सीएम एवं PWD मंत्री अरुण साव के निर्देश पर पहले ही तीन अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। अब जांच में विभागीय मिलीभगत साफ हो चुकी है।

पत्रकारिता के लिए शहादत –

मुकेश चंद्राकर का जीवन पत्रकारिता के लिए संघर्ष और बलिदान की मिसाल बन गया है। नक्सल क्षेत्र में रहकर उन्होंने जिस हिम्मत से सच्चाई सामने रखी, वही उनकी जान का कारण बनी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...