BIJAPUR NAXAL OPERATION : Security forces encounter in Bijapur, 12 Maoists killed, 3 soldiers martyred
बीजापुर, 3 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा के गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हुई इस भीषण मुठभेड़ में अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें LMG मशीन गन, SLR, INSAS और .303 राइफलें शामिल हैं।
शहीद और घायल जवान
इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अद्वितीय साहस दिखाया, लेकिन दुखद रूप से DRG बीजापुर के तीन जवान शहीद हो गए :
प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर
आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर
जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर
इसके अलावा DRG के दो जवान घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
मुठभेड़ का संचालन
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG बीजापुर–दंतेवाड़ा, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम ने सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया। माओवादियों ने घात लगाकर जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने निर्णायक कार्रवाई की।
ऑपरेशन का वर्तमान हाल
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त फोर्स क्षेत्र में तैनात कर दी गई है। पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग तेज कर दी गई है ताकि किसी माओवादी के भागने की संभावना न रहे।
यह कार्रवाई बस्तर क्षेत्र में माओवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। पिछले महीनों में लगातार सफल अभियानों के बाद यह मुठभेड़ नक्सली संगठन को और कमजोर करती है और उनके ढांचे को गंभीर झटका देती है।
