BIHAR SEAT CONVERSION ANALYSIS : अगर सब बराबर मैदान में उतरते, तो बिहार में कौन जीतता?

Date:

BIHAR SEAT CONVERSION ANALYSIS : If everyone had contested equally, who would have won in Bihar?

रायपुर डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी एग्जिट पोल और विश्लेषकों की भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया। भाजपा, जदयू और एलजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया। भाजपा का स्ट्राइक रेट 90% और जदयू का 85% रहा, वहीं राजद 22% और कांग्रेस सिर्फ 8% पर सिमट गई।

राजद 141 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों पर और भाजपा व जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे थे। सीट कवरेज में राजद को भले बढ़त थी, लेकिन सीटों में प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा।

सीट कवरेज तुलना – RJD vs BJP (243 सीटें)

– राजद ने 141 सीटों पर (58.02%)

– भाजपा ने 101 सीटों पर (41.56%)

यानी राजद ने 16.46% अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम उलटे निकले, राजद को सिर्फ 24 सीटें जबकि भाजपा 90 सीटें जीत गई।

सीट कन्वर्ज़न एफिशिएंसी (प्रति 10 सीट)

– राजद : 1.70 सीट
– भाजपा : 8.91 सीट

भाजपा ने वोट को सीटों में बदलने की क्षमता में बड़ा अंतर दिखाया। यही तस्वीर जदयू और कांग्रेस में भी दिखाई दी।

जदयू बनाम कांग्रेस – कन्वर्ज़न रेशियो

– जदयू : 101 में से 85 सीटें → 8.42 प्रति 10 सीट
– कांग्रेस : 61 में से सिर्फ 6 सीटें → 0.98 प्रति 10 सीट

अंतिम तुलना : कौन कितना सफल? (प्रति 10 सीट प्रदर्शन)

भाजपा – 8.91

जनता दल यू – 8.42

राजद – 1.70

कांग्रेस – 0.98

निष्कर्ष साफ है –

राजद व कांग्रेस सीट कन्वर्ज़न में बुरी तरह फिसड्डी रहे, जबकि भाजपा-जदयू ने चुनावी गणित में दमदार प्रदर्शन करके एनडीए को भारी बहुमत दिलाया।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related