Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 6 IPS समेत 32 पुलिस अफसरों का तबादला

TRANSFER BREAKING : 32 police officers including 6 IPS officers transferred

पटना, 8 अगस्त। TRANSFER BREAKING बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 6 आईपीएस अफसरों और 26 बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस तरह कुल 32 पुलिस अफसरों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है।

IPS तबादला सूची –

IPS मोहिबुल्लाह अंसारी (2021 बैच) – पटना में एसडीपीओ-2 (कानून व्यवस्था) के पद पर नियुक्त।

IPS संकेत कुमार – सारण से ट्रांसफर होकर रोहतास (बिक्रमगंज) में एसडीपीओ बने।

IPS साक्षी कुमारी – बेगूसराय से बलिया में एसडीपीओ के पद पर पदस्थ।

IPS कोमल मीणा (2023 बैच) – दरभंगा से ट्रांसफर होकर पटना के मसौढ़ी में एसडीपीओ-1 नियुक्त।

IPS शैलजा (2022 बैच) – वैशाली से नालंदा के हिलसा में एसडीपीओ-1 नियुक्त।

IPS गरिमा (2022 बैच) – मुजफ्फरपुर से सरैया के एसडीपीओ पद पर तैनात।

TRANSFER BREAKING इसके साथ ही 26 डीएसपी स्तर के अफसरों को भी विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह बदलाव विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

 

 

 

Share This: