BIHAR ELECTION: पटना। इस बार बिहार के सियासी दंगल में पीके (प्रशांत किशोर) की एंट्री से माहौल गर्म है। आज उनकी पार्टी जन सुराज की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी।
माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में करीब 50 नाम होंगे। एक और अहम बात सामने आ रही है कि कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह सिर्फ चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
थोड़ी देर में जन सुराज की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी। पू्र्व आइपीएस आरके मिश्रा दरभंगा शहर से प्रत्याशी हो सकते हैं। पहली सूची में वरिष्ठ अधिवक्ता वाईबी गिरि का भी नाम। कुम्हरार से वरिष्ठ गणितज्ञ केसी सिन्हा का चुनाव लड़ना तय है।
