STOCK MARKET BOOM : The stock market jumped with a bang after the NDA’s bumper victory.
नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स खुलते ही 300 अंकों से अधिक उछलकर 84,700 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी पिछले बंद 25,910 के मुकाबले बढ़त के साथ 25,948 पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स 84,833 और निफ्टी 25,978.95 तक चढ़ गया। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक बंपर जीत का सीधा असर बाजार में देखने को मिला।
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि यह जीत बाजार के लिए बेहद पॉजिटिव है और इससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज का मानना है कि बिहार परिणाम गठबंधन सरकार को स्थिरता देने वाला है, इसलिए बाजार में सकारात्मक रिएक्शन दिख रहा है। शुरुआती ट्रेडिंग में कई स्टॉक्स तेज रफ्तार से भागते दिखे। लार्जकैप में कोटक बैंक 1.70% और भारती एयरटेल करीब 1% ऊपर थे। मिडकैप में Emcure 4.58%, RVNL 3.60%, PSB 3.10%, Voltas 2.50% और Crisil 2% की बढ़त में ट्रेड कर रहे थे। स्मॉलकैप में VLS Finance 19%, Ideaforge 12% और SPAL 10% उछले। बैंकिंग शेयरों में अचानक गदर मच गया। सेंट्रल बैंक 3.40%, महाराष्ट्र बैंक 3.19%, यूको बैंक 3.32%, IDFC फर्स्ट बैंक 2.40%, AU बैंक 2.10%, यस बैंक 1.90% और बैंक ऑफ इंडिया 1.84% की तेजी पर दिखे।
बिहार चुनाव परिणामों में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जो पिछले चुनाव की 122 सीटों से कहीं अधिक है और सभी एक्जिट पोल्स के अनुमान (146 सीटें) से बहुत आगे रही। भाजपा अकेले 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसका असर सोमवार की मार्केट रैली में साफ तौर पर नजर आया।
