Bihar Election 2025: आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। बसंतपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर भाजपा और राजद समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मारपीट में राजद के पोलिंग एजेंट संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में चोट आई है।
झड़प की जानकारी मिलते ही धोबहां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ने से पहले ही भीड़ को अलग कर माहौल शांत कराने का प्रयास जारी है।
प्रशासन ने बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो।
