बिहार के CM नीतीश कुमार ने बदला अपहरण के आरोपी मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग

Date:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल देर शाम अपहरण के एक मामले में आरोपी मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया. सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिक कुमार के विभाग की अदलाबदली कर उन्हें गन्ना विभाग की जिम्मेदारी दी. जबकि उनके जगह पर गन्ना मंत्री शमीम अहमद नए विधि मंत्री होंगे. विभाग बदले जाने से पहले मंत्री कार्तिक कुमार कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे.

बिहार के कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में राजद एमएलसी सिंह के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे. हालांकि, उन्होंने उसी दिन कानून मंत्री की शपथ ली. हालांकि, कार्तिक और उनके वकील का दावा है कि इस मामले में उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related