BIHAR CHUNAV: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। सुबह से ही कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार संतोषजनक रही और मतदान शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है।
राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान किया। नेताओं ने लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती है और संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है। बता दें कि पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने किया वोट वहीं मनिहारी के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह ने परिवार के साथ किया वोट और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी वोटिंग की ।
चुनाव आयोग पूरे दिन की मतदान स्थिति पर नजर बनाए हुए है। दूसरे चरण में हजारों मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
