chhattisagrhTrending Now

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जनमिलिशिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना नेलसनार और केरिपु 199 वाहिनी कैंप कोडोली की संयुक्त टीम मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए एमसीपी कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक जनमिलिशिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए माओवादियों में मिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम मार्च 2021 को जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने की घटना में शामिल था।

इसके विरुद्ध थाना मिरतुर में पूर्व से 9 स्थाई वारंट लंबित है। कमलू बेंजाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने 10 हजार रुपए का ईनाम भी उद्घोषित किया था। पकड़े गए अन्य माओवादी आईईडी लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। माओवादियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: