chhattisagrhTrending Now

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी कार में घूमकर बैटिंग ऐप को संचालित कर रहे थे. कार्रवाई गंज थाना पुलिस ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के तार महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल से जुड़े हैं, जो दुबई में है. बताया जा रहा है कि आरोपी यामंत चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर दुबई से कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ लौटे है. पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: