आगामी 22 सितम्बर को नहीं होगी कोई भी जनसुनवाई
जशपुर जनजागरूकता। जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बाक्साईड खनन के प्रस्ताव को सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद निरस्त किया गया। आगामी 22 सितम्बर को नहीं होगी कोई भी जनसुनवाई।
जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बाक्साईड उत्खनन मामले में शासन का पक्ष रखते हुए साफ़ शब्दों में कहा है कि आगामी 22 सितंबर को सरधापाठ के पकरीटोला में कोई भी लोक जनसुनवाई आयोजित नहीं की गई है और न ही इस संबंध में अब तक अधिसूचना जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाक्साईड खनन के लिए भेजे गए जिला प्रशासन के प्रस्ताव को सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद निरस्त कर दिया गया, जिससे स्पष्ट है कि बगीचा के सरधापाठ पकरीटोला में आगामी 22 सितंबर को कोई भी लोक जनसुनवाई नहीं होगी।
राजनीति गरमाई, विशाल धरना प्रदर्शन की घोषणा
जशपुर जिले में बाक्साइट उत्खनन को लेकर राजनीतिक पारा गरमाता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में 4 सितंबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है।
जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत सहित,पूर्व विधायक एवं भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होगें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब से जिले के बगीचा ब्लाक के सरधापाठ में बाक्साइट उत्खनन का मामला सामने आने के बाद से ही भाजपा इसका कड़ा विरोध कर रही है।

