Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : राजधानी में इस तारीख से बढ़ेंगे शराब के दाम, 10 प्रतिशत तक होगी बढ़ोतरी, जानिये क्या है वजह

ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। दिल्ली में शराब का सेवन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब शराब पर भी महंगाई की मार पड़ सकती है।
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अब 17 नवंबर से निजी दुकानों के खुलने के साथ शराब महंगी हो सकती है और इसके दाम में 8 से 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि सभी प्रकार की शराब की कीमतों में 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
5 से 10 प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में आबकारी विभाग फिलहाल पंजीकृत होने वाले शराब के ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) तय करने का काम कर रहा है। इस संबंध में एक शराब कारोबारी ने बताया कि, ‘थोक मूल्य में वृद्धि से शराब की कीमतों में कम से कम 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कीमतें कितनी बढ़ेंगी यह 2021-22 के लिए आबकारी नीति के अनुसार नई खुदरा प्रणाली के लागू होने के बाद ही पता लग पायेगा।
नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि
हालांकि, शराब की कीमत बढ़ोत्तरी के बारे में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने फिलहाल कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, ‘नई आबकारी नीति 2021-22 में आबकारी शुल्क और मूल्य वर्धित कर (VAT) को लाइसेंस शुल्क में जोड़ दिया गया है। थोक मूल्य पर एक-एक प्रतिशत की दर से आबकारी शुल्क और वैट लगाया जाएगा, जिसके आधार पर खुदरा विक्रेताओं के पास शराब आपूर्ति की कीमत निकाली जाएगी।

थोक मूल्य में 8-9 प्रतिशत वृद्धि की संभावना
वहीं, जारी आदेश में कहा गया है कि, ‘नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत भारतीय और विदेशी शराब की लागत में शामिल संशोधित मापदंडों के कारण थोक मूल्य में लगभग 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।’ इस आदेश के अनुसार, इसका शराब की अन्य श्रेणियों पर भी इसी तरह का प्रभाव पड़ सकता है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: