Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : गूगल में नई भर्तियों पर रोक जारी, कई कर्मचारियों की नौकरी छीनने की तैयारी

BIG NEWS: Prohibition on new recruitment continues in Google, preparing to snatch jobs of many employees

डेस्क। दुनिया में आर्थिक मंदी का साया लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका असर अमेरिका से लेकर चीन तक देखने को मिला, जब कई बड़ी कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. अब गूगल भी इसकी जद में आता दिख रहा है. इस बड़ी टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को छंटनी के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन सुधारें या छंटनी को रहें तैयार –

गूगल के एग्जिक्यूटिव्स ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने प्रदर्शन में सुधार करें या फिर नौकरी छोड़ने के लिए तैयार रहें. कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहने पर जल्द छंटनी का फैसला लिया जा सकता है.

गूगल की सेल्स टीम को आया मैसेज –

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के क्लाउड सेल्स प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को साफ शब्दों में हिदायत दी गई है. सीनियर लीडरशिप की ओर से सेल्स टीम को भेजे एक गए एक मैसेज में कहा गया है कि अगर तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहते हैं, तो नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं.

नौकरी जाने की चिंता बढ़ी –

टॉप लीडरशिप के इस फरमान के बाद कर्मचारियों में डर और चिंता बढ़ गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल ने बिना किसी घोषणा के इस महीने भी नई भर्तियों पर अपनी रोक को जारी रखा हुआ है. उस पर अब कंपनी ने बड़े स्तर पर छंटनी की चेतावनी जारी कर कर्मचारियों की चिंता को और भी बढ़ा दिया है.

सुंदर पिचाई ने दिए थे संकेत –

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ भारतवंशी सुंदर पिचाई ने पिछले महीने कर्मचारियों के साथ की गई बैठक में वैश्विक मंदी की चुनौतियों को लेकर आगाह किया था.  उन्होंने कहा था कि आर्थिक चुनौतियों के बीच उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत है. पिचाई ने कहा था कि गूगल की उत्पादकता उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए.

Share This: