Trending Nowदेश दुनिया

मंगल ग्रह पर मिला दुर्लभ खनिज, लाल ग्रह से जुड़े ज्वालामुखी का रहस्य आया सामने

वॉशिंगटन : सात साल पहले, नासा (NASA) का क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity) गेल क्रेटर (Gale Crater) की एक ठोस चट्टान में ड्रिलिंग कर रहा था, जो कभी एक बड़ी झील हुआ करता था. इस ड्रिलिंग में सलेटी रंग का पाउडर निकला जो एक खनिज था. वैज्ञानिकों ने इसे मंगल ग्रह पर देखने की उम्मीद नहीं की थी. यह था ट्राइडीमाइट (Tridymite).

यह पदार्थ ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाला पदार्थ है. यह एक तरह का क्वार्ट्ज (quartz) है, जो उच्च तापमान और कम दबाव पर बनता है. यह पृथ्वी पर ही बेहद दुर्लभ है और ऐसे में इसका लाल ग्रह पर मिलना वैज्ञानिकों को हैरान कर गया.

mars

शोध की लेखक राइस यूनिवर्सिटी (Rice University) की डॉ क्रिस्टन सीबैक (Dr Kirsten Siebach) का कहना है कि गेल क्रेटर में ट्राइडीमाइट का मिलना, क्यूरियोसिटी रोवर के पिछले 10 सालों की खोज का सबसे अच्छा और हैरान करने वाला नतीजा है. ट्राइडीमाइट आमतौर पर पृथ्वी पर क्वार्ट्ज के बनने, विस्फोटक, विकसित ज्वालामुखियों से जुड़ा है, लेकिन हमने इसे मंगल ग्रह पर एक प्राचीन झील की तली पर पाया, जहां के ज्यादातर ज्वालामुखी बहुत पुराने हैं.

उनका कहना है कि मंगल ग्रह पर झील के पानी और ज्वालामुखी ने ट्राइडीमाइट को बनाया होगा. मंगल ग्रह का मैग्मा (Martian magma) अपने चैंबर में सामान्य से अधिक समय तक रहा, जहां सिलिकॉन जमा होने तक इसमें कुछ क्रिस्टलीकरण हुआ. इसके बाद इसमें से विशाल राख का बादल निकला, जिसमें ट्राइडीमाइट भी था, जो गेल क्रेटर झील और आसपास की नदियों में जमा हो गया.

शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि 3 अरब साल पहले मंगल ग्रह पर ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे थे, क्योंकि ग्रह गीली दुनिया से आज के शुष्क और ठंडे रेगिस्तान में बदल रहा था. डॉ क्रिस्टन का कहना है कि मंगल पर बेसाल्टिक ज्वालामुखी विस्फोट के पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन इसमें कैमिस्ट्री ज़्यादा है. शोध से पता चलता है कि मंगल ग्रह का एक बहुत जटिल और पेचीदा ज्वालामुखी इतिहास हो सकता है.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: