BIG NEWS : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कॉलेज परीक्षाओं को लेकर दिया बड़ा बयान
रायपुर। raipur विधानसभा vidhansabha में आज प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर ajay chandrakar के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल education minister umesh patel ने बताया कि कोरोना की तीसरी covid third wave लहर को देखते विभाग ने विश्वविद्यालयों को आनलाईन शिक्षा online education के संबंध में निर्देश जारी किया था।
लेकिन, तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के कारण विभाग ने अलग से आदेश जारी कर पुराना निर्देश वापिस ले लिया। उमेश पटेल ने आनलाईन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या बताने में असर्मथता व्यक्त किया। चंद्राकर के ये पूछने पर कि परीक्षाएं आफलाइन होंगी या आनलाईन, उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षाएं आफलाइन offline mod exam मोड में होंगी।