Trending Nowशहर एवं राज्य

नवा रायपुर के प्रभावित किसानों के लिए बड़ी खबर बसाहट और बाड़ी की जमीन का पट्टा देगी सरकार

रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसानों को राज्य सरकार से बड़ी राहत मिली है। अब यहां के प्रभावित किसानों को राज्य सरकार बसाहट और बाड़ी की जमीन का पट्टा देगी। राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। दरअसल नवा रायपुर परियोजना के लिए 27 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था। इन गांवों के हजारों किसान जमीन के मुआवजे और बेहतर पुनर्स्थापना के लिए आंदोलन कर रहे थे। इस संबंध में सरकार ने मंत्रिमंडल उप समिति का भी गठन किया था। बुधवार को मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे, मो.अकबर, शिव डहरिया सहित किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में हिस्सा लिया। बैठक में किसानों को बसाहट और बाड़ी की जमीन का पट्टा देने पर सहमति बनी है। अब इसका प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: