Trending Nowदेश दुनिया

बड़ी खबर: शिवसेना सांसद के ठिकानों पर ED की दबिश, BJP सांसद किरीट सोमैया के आरोपों के बाद हुई कार्रवाई

मुंबई: शिवसेना की सांसद भावना गवली के घर में Enforcement Directorate ने दबिश दी है। उनके 5 ​ठिकानों पर प्रवर्तन छापेमारी की गई है। इस दौरान ईडी ने कई कागजात जब्त किए है। पांच संस्थाओं के ​अधिकारिायों ने भावना गवली से पूछताछ जारी है।

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप लगाया कि भावना ने बैंकों से 100 करोड़ रुपए लिए और उनका अवैध इस्तेमाल किया। आरोप यह भी है कि सीबीआई सहित के कारखाने की खरीद 24 लाख में की है।

किरीट सोमैया का कहना है कि सीबीआई सहित अन्य संस्थाएं भी भावना गवली के अवैध कारोबार की जांच कर सकती है। सोमैय्या ने इस मामले में अपनी शिकायत ईडी में दर्ज करवाई थी। लेकिन भावना गवली ने ED की छापेमारियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना नोटिस दिए उन पर कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था

कुछ दिनों पहले किरीट सोमैया ने वाशिम का दौरा किया था। वाशिम के देगाव, शिरपुर, और अन्य तीन ठिकानों में भावना गवली से संबंधित 5 संस्थाएं हैं। पिछले साल 5 करोड़ रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया था।

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक वाशिम जिले के रिसोड में स्थित उत्कर्ष प्रतिष्ठान, बालाजी सहकारी पार्टिकल बोर्ड, बीएमएस कॉलेज, भावना एग्रो प्रोडक्ट सर्विस लिमिटेड नाम की कंपनियों पर ईडी ने छापे मारे हैं। भावना गवली विदर्भ में शिवसेना की नेता हैं और अब तक पांच बार यवतमाल-वाशिम से चुनाव जीत चुकी हैं।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: