Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : सर्चिंग पर निकले DRJ के जवानों पर हमला, नक्सलियों ने किया IED BLAST, हालत गंभीर

नारायणपुर।narayanpur  नारायणपुर जिले में डीआरजी DRJ  के जवान सर्चिंग searching  पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट IED BLAST कर दिया. इसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को गंभीर हालत में नारायणपुर से रायपुर रेफर किया गया है.

जीवलापदर मार्ग पर नक्सलियो द्वारा लगाए गए कमांड आईडी IED BLAST की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को लाया जिला अस्पताल लाया गया. एक जवान की स्थिति सामान्य है. वहीं एक जवान को गंभीर चोट आई है. दोनों का इलाज जारी है. एडिशन एस.पी. नीरज चंद्राकर ने की कहा कि डीआरजी DRJ  के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को रायपुर रेफर किया जा रहा है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: