नारायणपुर।narayanpur नारायणपुर जिले में डीआरजी DRJ के जवान सर्चिंग searching पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट IED BLAST कर दिया. इसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को गंभीर हालत में नारायणपुर से रायपुर रेफर किया गया है.