BIG NEWS : कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका, कर्ण सिंह छोड़ेंगे हाथ का साथ …
Congress may face another setback, Karan Singh will leave his hand…
नई दिल्ली। हाल ही में दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का दामन छोड़कर जम्मू-कश्मीर से खुद की पार्टी बनाने की घोषणा की है। इसी बीच कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है। महाराजा हरि सिंह के बेटे एवं कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह कांग्रेस में तो हैं, लेकिन उनका पार्टी से कोई संपर्क नहीं है। पार्टी के साथ उनके संबंध लगभग शून्य हैं।
कर्ण सिंह ने कहा, ‘हां, मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन कोई संपर्क नहीं है। कोई मुझसे कुछ नहीं पूछता। मैं अपना काम खुद करता हूं। पार्टी के साथ मेरे संबंध अब लगभग शून्य हैं। मैं 1967 में कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन पिछले 8-10 वर्षों में, मैं संसद में नहीं रहा। मुझे कार्य समिति से हटा दिया गया है।’
कर्ण सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी के लिए सहमति मिली है और इसके साथ ही प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। कर्ण सिंह ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सरकारी अवकाश की अपील की थी। उन्होंने अब इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।