Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ को मिले 6 नये आईपीएस, दो को मिला होम कैडर

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कैडर का आबंटन कर दिया गया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य को छह नए आईपीएस मिले हैं। इनमें से दो आईपीएस को होम कैडर मिला है। बाकी चार दूसरे कैडर में भेजे गए हैं।

6 आईपीएस के नाम

छत्तीसगढ़ को छह आईपीएस मिले हैं। इनमें इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला है। इनके अलावे राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से आईपीएस में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला है।

Share This: