अन्य समाचार

बड़ी ख़बर : अपनी पार्टी के “कैप्टन” होंगे अमरिंदर सिंह, भाजपा से करेंगे गठबंधन

नई दिल्ली। पंजाब में अब एक और राजनैतिक दल आगामी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगा। इसका ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की है।

अमरिंदर ने बुधवार को अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने करने की घोषणा की है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम की घोषणा चुनाव आयोग से परामर्श करने के बाद की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया की वे पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करेगें।

इसके लिए अमरिंदर गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात में उन्होंने राज्य के कई मुद्दों पर भी चर्चा होने की बात कहीं है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में उनसे यह उनकी तीसरी मुलाकात होगी।

अमरिंदर सिंह : तो नहीं जीत पाएंगे लोगों का दिल

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि “मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को बता दूं कि वे मुझे इस तरह के निम्न-स्तरीय राजनीतिक खेलों के जरिए मुझे नहीं हरा सकते है। वे इस तरह की रणनीति से न तो वोट जीत पाएंगे और न ही लोगों का दिल।”

उन्होंने कहा कि “जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, वह इन तब कृत्यों का जबाव इसलिए नहीं देते है, क्योंकि वे पंजाब की शांति और विकास में विश्वास करते हैं और काम करना जारी रखना चाहते हैं। वे डराने-धमकाने या उत्पीड़न के इस तरह के छोटे-छोटे कृत्यों से नहीं डरेंगे। हम पंजाब के भविष्य के लिए लड़ना जारी रखेंगे।”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: