Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : उद्धव गुट के नेता का लाइव मर्डर, हमलावर ने भी किया सुसाइड

BIG BREAKING: Uddhav group leader murdered live, attacker also commits suicide

डेस्क। मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले के दौरान अभिषेक पर ताबड़तोड़फायरिंग की गई. जिसमें उन्हें तीन गोली लगने की खबर है. घायल शिवसेना नेता को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अभिषेक पर हमला करने के कुछ देर बाद हमलावर ने खुद भी सुसाइड कर लिया. वारदात के वक्त अभिषेक उसी हमलावर केसाथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम शिवसेना UBT के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की गई. मौके से मिलीप्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस हमले मे अभिषेक को 3 गोलियां लगी हैं. उन्हें इलाके के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह वारदात मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्वनगरसेवक है. वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ये फायरिंग की गई.

उधर, अस्पताल के बाहर शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ता जमा हो गए हैं. उनमें इस घटना को लेकर खासा गुस्सा है. पार्टी नेताओं काकहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है

हमले पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जारही है. आमदार हों या खासदार हों कोई सुरक्षित नजर नहीं रहा है. क्या विपक्षी लोगों को चुनचुनकर निशाना बनाया जा रहा है? मुख्यमंत्री से लेकर पूरी की पूरी NDA सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो गई. और ये सरकार राम राज्यलाने का वादा करती है. ऐसी सरकार को हम पूरी तरह से उखाड़ फेकेंगे.

आरोपी मोरिस ने खुद भी किया सुसाइड

दरअसल, अभिषेक को गोली मारने वाला शख्स कोई और नहीं, वो मोरिस ही था. जिसके साथ बैठकर वो फेसबुक लाइव कर रहे थे. लाइव के दौरान मोरिस उनके पास से उठकर जाता है, फिर लौटकर आते ही वो अभिषेक पर फायरिंग करता है. सबसे बड़ा अपडेट ये हैकि आरोपी मोरिस ने अभिषेक को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसकी लाश बरामद करली है.

6 दिन पहले बीजेपी MLA ने शिवसेना नेता को मारी थी गोली

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में पिछले शुक्रवार देर रात बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़को गोली मार दी थी. गोलीबारी हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर हुई थी, जहां दो राजनेता औरउनके समर्थक लंबे समय से चले रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए जमा हुए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपीविधायक को तुरंत हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया था.

भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के बीच बीते काफी समय से जमीन को लेकरविवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों नेता और उनके समर्थक हिल लाइन पुलिस थाने जमा हो गए थे. इसी दौरान दोनों गुटों मेंबहस तेज हो गई और पुलिस स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेशगायकवाड़ पर गोलियां बरसा दी थीं.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: