BIG BREAKING : कांग्रेस के सीनियर नेता सदानंद सिंह का निधन, जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

Date:

बिहार ; बिहार में कांग्रेस के सीनियर नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. सदानंद सिंह के निधन पर बिहार के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जीतन राम मांझी, तेजस्वी यादव ने उनके लिए ट्वीट भी किया है. मांझी ने कहा कि सदानंद सिंह उनके पुराने साथी थे. सदानंद सिंह बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी सदानंद सिंह से मिलने हॉस्पिटल गए थे.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदानंद सिंह को पिता तुल्य बताया हैं उन्होंने लिखा, ‘बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा, मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह का आज स्वर्गवास हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस असहनीय दुःखद घड़ी को सहने की शक्ति दे.

तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी ने भी किया ट्वीट

सदानंद सिंह के निधन पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह के निधन पर गहरा शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.वहीं जीतन राम मांझी ने सदानंद सिंह को अपना पुराना साथी बताया. मांझी ने लिखा, ‘आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड़ दिया. सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गए. ईश्वर उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related