BIG BREAKING : राहुल गांधी से पूछताछ का दूसरा फेज, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ED दफ्तर वापसी

Second phase of questioning of Rahul Gandhi, return to ED office after meeting Sonia Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने 3 घंटों तक कड़ी और ताबड़तोड़ पूछताछ की। जिसके बाद करीब पौने 3:00 बजे उन्हें लंच ब्रेक दिया गया। इस दौरान वह सोनिया गांधी से मिलने गंगाराम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी वापस ED के दफ्तर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी से अब पूछताछ का दूसरा दौर चालू हो गया है। बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है वहीं सोनिया गांधी कोविड-19 होने के कारण पूछताछ में शामिल नहीं हो सकी है।
इधर देशभर में कांग्रेस के नेता अपने नेता राहुल गांधी के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर तानाशाही होने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं सीएम बघेल सहित कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे मुलाकात के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा भी थाने पहुंची थी।