Trending Nowदेश दुनिया

BIG BREAKING : रिलायंस जियो ने किया दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार, बड़ा ऐलान

Reliance Jio has prepared the world’s fastest 5G rollout plan, big announcement

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी Telecom company Reliance Jio ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है। रिलायंस ने अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

माना जा रहा है कि कंपनी इस साल दिवाली से भारत के चार बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 5G सर्विस की शुरुआत करेगी. बाकी जगहों पर कंपनी बाद में यह सर्विस शुरू करेगी.

रिलायंस जियो की 5G सर्विस दुनिया का सबसे बड़ी और एडवांस्ड 5G नेटवर्क होगा. 5G सर्विस के साथ कंपनी इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर भी काम करेगी. रिलायंस ने 5G नेटवर्क बनाने के लिए कुल 2 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी.

रिलायंस इंडस्ट्री के CMD मुकेश अम्बानी ने कहा है कि Reliance Jio ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है. दिवाली 2022 तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे. दिसंबर 2023 तक, हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में Jio 5G वितरित करेंगे.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: