Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : PCC अध्यक्ष के सामने भिड़े कर्मकार मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, गाली-गलौज के बाद उठे हाथ, देखें VIDEO, अब निलंबन आदेश जारी

रायपुर। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान दोनों नेताओं में धक्का-मुक्की भी हुई। वहां मौजूद दूसरे पदाधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। उनके स्वागत के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और कुछ दूसरे पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। इसी बीच छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए।

चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इस पर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला का कॉलर पकड़ लिया। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वहां थोड़ी नाराजगी जताते हुए करवाई के आदेश दे दिए है। जिसके बाद सन्नी अग्रवाल को कांग्रेस की सदस्यता से तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
देखें आदेश

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: