BIG BREAKING : पत्रकार सौम्या विश्वनाथ मर्डर केस में चारों दोषियों को उम्रकैद

Date:

BIG BREAKING: Life imprisonment to all four convicts in journalist Saumya Vishwanath murder case.

नई दिल्ली. टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथ मर्डर केस में चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. साकेट कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है. मामले में दोषी रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. चारों पर मकोका का केस लगाया गया था.

सौम्या 30 सितंबर, 2008 को जब रात साढ़े तीन बजे अपनी कार से घर लौट रही थीं, तब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उस समय दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि इस हत्या का मकसद लूटपाट था. सौम्या की हत्या के मामले में पांच लोगों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया गया था और ये सभी आरोपी मार्च, 2009 से न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर मकोका लगाया था.

पुलिस ने बताया था कि आईटी पेशेवर जिगिशा घोष की हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी से विश्वनाथन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी. मलिक ने 2019 में हाईकोर्ट से त्वरित सुनवाई की दरख्वास्त की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत से इस बात पर रिपोर्ट मांगी थी कि आरोपपत्र दाखिल किये जाने के साढ़े नौ साल बाद भी सुनवाई क्यों नहीं पूरी हुई. निचली अदालत ने हाईकोर्ट को सूचित किया था कि देरी की प्राथमिक वजह अभियोजन पक्ष के गवाहों की गैरमौजूदगी तथा विशेष जन अभियोजक की नियुक्ति में लगा समय थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SUBSCRIPTION PLANS 2026 : JioHotstar ने बदले प्लान, प्रीमियम महंगा

SUBSCRIPTION PLANS 2026 : JioHotstar changes plans, premium becomes...

BILASPUR CONTROVERSY : ASP पर मंथली वसूली का आरोप !

BILASPUR CONTROVERSY : ASP accused of monthly extortion! रायपुर। बिलासपुर...