BIG BREAKING : विधायकों से कंट्रोल खो रही केजरीवाल सरकार, BJP पर ऑपरेशन लोटस का आरोप, मीटिंग जारी ..

BIG BREAKING: Kejriwal government losing control from MLAs, BJP accused of Operation Lotus, meeting continues ..
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप विधायकों की बैठक चल रही है. इस बैठक में फिलहाल 62 में से 40 विधायक पहुंचे हैं.
सूत्रों की मानें तो ये बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि पार्टी का कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है. इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर ₹20 करोड़ में खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था. बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत ऐसे में आम आदमी पार्टी को शंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले, इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं इस बात पर नजर रहेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं. ये बैठक 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
बता दें कि शराब नीति घोटाले पर दिल्ली में संग्राम जारी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में पार्टी के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश में बीजेपी नाकाम हो गई और ऑपरेशन लोटस का पर्दाफ़ाश हो गया. कल AAP के कुछ विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने आए और ये दावा किया कि उन्हें बीजेपी की तरफ से 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था और साथ ही कई और भी लुभावने वादे किए. AAP के दावे पर बीजेपी ने कहा गया कि आबकारी नीति को लेकर लगे आरोपों से बचने के लिए इस तरह का झूठ फैला रही है आम आदमी पार्टी.
संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को धमकाया और कहा कि 20 करोड़ रुपये का हमारा प्रस्ताव स्वीकार करो या फिर सिसोदिया की तरह सीबीआई के मामलों का सामना करो. बीजेपी ने 20-25 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. वे दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में चिंतित हैं, वे देश को बेचना चाहते हैं, केजरीवाल देश को बचाना चाहते हैं. सावधान रहना, ये दिल्ली है, यहां AAP की सरकार है, बिकने वाली नहीं है.
गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से बीजेपी द्वारा उन्हें “आप” तोड़कर “भगवा पार्टी”में आने का ऑफर दिए जाने का आरोप लगाने के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई थी. सिसोदिया ने ट्वीट किया था-मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं, ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?