BIG BREAKING : चलती बस में लगी आग, 40 से अधिक यात्रियों ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान, देखें VIDEO
BIG BREAKING : कवर्धा। जिले के आगरपानी के पास कवर्धा से लखनऊ जा रही एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान 40 से अधिक यात्री बस में सवार थे। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे बस को धू-धूकर जलते हुए देखा जा सकता है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।