
BIG BREAKING: CRPF jawan commits suicide, sensation spreads in the area
डेस्क। इटारसी में बागदेव फॉरेस्ट बैरियर के पास जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ सीआरपीएफ (CRPF) जवान का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
मृतक जवान की शिनाख्त कमलकिशोर पिता दुलीचंद निवासी आमढाना रैयत घोड़ाडोंगरी के रूप में हुई है। मृतक जवान का इटारसी के धाईं सोंठिया में ससुराल है। सूचना पर पहुंची पथरौटा पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है।