BIG BREAKING : भाजपा के मीडिया टीम में बदलाव, 6 नए प्रवक्ता शामिल, यह रहें नाम

Changes in BJP’s media team, 6 new spokespersons included, here are the names
रायपुर। भाजपा के नए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के दौरे के बाद मीडिया टीम में एक बदलाव किया गया है। मीडिया टीम में 6 नए प्रवक्ता शामिल किए गए हैं। इनमें पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के साथ एकमात्र महिला विधायक रंजना साहू भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नए क्षेत्रीय संगठन मंत्री दायित्व मिलने के बाद रायपुर पहुंचे जामवाल ने कोर ग्रुप से लेकर मोर्चा-प्रकोष्ठ तक मैराथन बैठकें ली थीं। मीडिया टीम की बैठक के दौरान उन्होंने मीडिया में बेहतर और प्रभावी ढंग से बात रखने पर जोर दिया था।
बैठकों के बाद जामवाल अपनी रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद मीडिया टीम में बदलाव की खबर आई है। इसमें विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, संदीप शर्मा, रंजना साहू, केदारनाथ गुप्ता और देवलाल ठाकुर को प्रवक्ता बनाया गया है।
इससे पहले चंद्राकर के अलावा पूर्व मंत्री राजेश मूणत, केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव और नीलू शर्मा प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब राजनीतिक गतिविधियां लगातार बढ़ेंगी। इस लिहाज से अतिरिक्त प्रवक्ता बनाए गए हैं। पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक चुनाव के दौरान मीडिया पैनलिस्ट की भी नियुक्ति की जाएगी।