Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : भारत में मिला HMPV का एक और नया मामला

BIG BREAKING: Another new case of HMPV found in India

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर में HMPV का दूसरा और गुजरात का तीसरा केस दर्ज किया है. शहर के वस्त्रापुर में रहने वाले80 साल के बुजुर्ग की HMPV जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताईजा रही है.

अहमदाबाद की स्टर्लिंग हॉस्पिटल में 8 जनवरी को 80 साल के बुजुर्ग को एडमिट किया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने कीवजह से HMPV टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट HMPV पॉजिटिव आई.

हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया है कि 80 साल के मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. मरीज की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आते हीअहमदाबाद नगर निगम को जानकारी दे दी गई है. सैंपल वेरिफिकेशन के लिए अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज और गांधीनगरस्थित GBRC में भी भेजा गया

2 बच्चे पॉजिटिव

अहमदाबाद में इससे पहले 2 महीने के बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अहमदाबाद में चांदखेड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल मेंबच्चे का इलाज किया गया था और अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है. इसके अलावा, साबरकांठा जिले के प्रांतिज में रहने वालेएक सात साल के बच्चे की भी HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी हालत में स्थिर बताई जा रही है

नया नहीं है HMPV 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, HMPV कोई नया वायरस नहीं है. पहली बार इसकी पहचान 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनियाभर में फैल रहा है. वहीं, एक्सपर्ट्स ने कहा कि एचएमपीवी के लिए शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिएयह ज्यादा चिंताजनक नहीं है

क्या होते हैं लक्षण?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्यतौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है, जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इसवायरस का संक्रमण आम बात है

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: