Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली को लेकर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

BIG BREAKING: Court gave a big decision regarding actor Sooraj Pancholi in Jiah Khan suicide case

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है. जिया 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था.

सूरज पंचोली को मिली बड़ी राहत –

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है. एक्टर पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था. जिया की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को ठहराया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है. अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. एक्टर ने कोर्ट का फैसला सुनने के बाद शुक्रिया अदा किया. सूरज की मां जरीना वहाब ने भी राहत की सांस ली. हालांकि जिया खान की मां राबिया इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली –

एक्टर सूरज पंचोली कोर्ट पहुंच गए हैं. सूरज को कोर्ट पहुंचते ही पैपराजी ने घेर लिया. यहां उन्होंने पैपराजी से कोई बात नहीं की. सूरज की मां जरीना वहाब भी बेटे के सपोर्ट में कोर्ट पहुंची हैं. जिया खान सुसाइड केस पर फैसला दोपहर 12 बजे आएगा.

करियर के पीक पर जिया ने किया सुसाइड –

25 साल की एक्ट्रेस जिसने अभी सपनों की उड़ान भरी ही थी, उसने मौत को गले लगा लिया था. फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के साथ ही वो सनसनी बन चुकी थी. 3 फिल्में कर जिया ने वो मुकाम हासिल कर लिया था जो कई हीरोइनें सालों की मेहनत के बाद नहीं कर पातीं. जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द से डेब्यू किया था. फिर वे हाउसफुल और गजनी में दिखीं. सक्सेसफुल करियर को जी रहीं जिया खान को फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलनी थी, लेकिन इससे पहले वो प्यार के चक्कर में ऐसा फंसीं कि एक दिन तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म कर डाली.

3 जून 2013 को जब यंग टैलेंटेड जिया की मौत की खबर छपी, तो फिल्मी जगत के सभी लोग हक्के बक्के रह गए थे. सोशल मीडिया पर सैलाब-सा उमड़ पड़ा था. हर कोई ये जानना चाहता था आखिर क्यों जिया ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया.

सूरज पंचोली के प्यार में थीं जिया –

जिया की मौत के बाद उनकी मां ने सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था जिया की मौत के जिम्मेदार सूरज हैं. वे उनकी बेटी को डेट कर रहे थे. उन्होंने ही जिया को सुसाइड के लिए उकसाया था. हालांकि सूरज ने खुद को हमेशा निर्दोष ही बताया.

पुलिस को जिया की मौत के बाद 6 पन्नों का लेटर मिला था. जिसमें उन्होंने अपना हाल-ए-दिल बयां किया था. वे सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. लेकिन इस रिश्ते ने उन्हें खुशी कम और दर्द ज्यादा दिया था. एक्ट्रेस के लेटर को आधार बनाते हुए पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया था. जिन्हें बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. लेकिन एक्ट्रेस की मां ने हार नहीं मानी. जब कोर्ट ने सूरज के आरोपी होने से इनकार किया तब राबिया ने दोबारा कोर्ट में अर्जी डाली थी. केस सीबीआई के पास गया. राबिया ने पीएम मोदी से भी मदद मांगी थी.

जिया ने लेटर में क्या लिखा था? –

लेटर में एक्ट्रेस ने बताया था कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. वे अंदर से टूट चुकी हैं. उन्होंने टूटकर प्यार किया था. खुद को भुला दिया था. लेकिन जिससे प्यार किया उसने रोजाना तकलीफ दी, तड़पाया. उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं. जिया ने लिखा था उन्हें लगता है वे अंदर से मर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था उन्हें प्यार में बेवफाई मिली थी. एक पन्ने में जिया ने लिखा था- तकलीफ ये है कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है, दूसरी लड़कियों के लिए.

कौन हैं सूरज पंचोली? –

32 साल के सूरज पंचोली का फिल्मी बैकग्राउंड है. वे आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज के दादा राजन पंचोली फिल्ममेकर थे. सूरज जिया खान के साथ रिलेशनशिप में थे. जिया की सुसाइड में जब सूरज का नाम आया तबसे लोग उन्हें जानने लगे थे. वे फिल्मों में काम करते हैं. 2015 मे फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था. सलमान खान ने सूरज को लॉन्च किया था. एक्टर की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वे टाइम टू डांस, सैटेलाइट शंकर में दिखे. लेकिन दोनों ही मूवीज नहीं चलीं. उनकी अपकमिंग फिल्म हवा सिंह है. सूरज ने एक्टिंग डेब्यू से पहले गुजारिश और एक था टाइगर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. वे म्यूजिक वीडियो GF BF और डिम डिम लाइट्स में काम कर चुके हैं.

 

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: