Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : बंदूकधारी शख्स ने क्लास रूम में घुसकर छात्रों को बनाया बंधक, चिल्ला रही छात्राएं, मचा हड़कंप

BIG BREAKING: A gun-wielding man entered the classroom and took students hostage

मालदा। बंगाल के मालदा जिले के एक उच्च विद्यालय में क्लास चलने के दौरान छात्रों से भरी कक्षा में बुधवार को बंदूक लेकर एक शख्स अचानक घुस आया, जिसको लेकर हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने रिवाल्वर के साथ स्कूल की कक्षा में प्रवेश किया। इससे शिक्षकों और छात्रों में दहशत फैल गई। व्यक्ति ने ट्राउजर में चाकू भी रखा हुआ था। शख्‍स ने तमंचे के बल पर सातवीं कक्षा के छात्रों को कथित तौर पर बंधक बना ल‍िया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों को बचाया और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों ने स्कूल में प्रदर्शन किया जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।

चौंकाने वाली घटना मालदा ज‍िले के मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की है। बताया गया है क‍ि व्यक्ति ने उस समय कक्षा में प्रवेश किया जब छात्र कक्षाओं में भाग लेने में व्यस्त थे। उसके पास एक चाकू भी था जो उसके ट्राउजर में फंसा हुआ था, साथ ही उसके पास मरक्यूरिक एसिड से भरी दो बोतलें भी थीं। पुलिस ने उसे पहले पकड़ा और फिर गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभावित स्कूल बंधक संकट को टालने के लिए पुलिस की सराहना की।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वह शख्स स्कूल में घुसने में कामयाब रहा और उस कमरे में जा पहुंचा जहां 8वीं कक्षा के विद्यार्थी बैठे थे। वह पिस्तौल लेकर छात्रों पर चिल्ला रहा था और कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था।’ क्लास की टीचर प्रतिभा महंत ने कहा कि बच्चों के अभिभावक की तरह दिखने वाले व्यक्ति ने उनकी कक्षा में प्रवेश किया और पिस्तौल लहराते हुए उन्हें एक कोने में बैठने के लिए कहा। महंत ने कहा कि व्यक्ति ने विद्यार्थियों को चुपचाप बैठने को कहा। प्रतिभा महंत के मुताबिक, हथियारबंद व्यक्ति विद्यार्थियों को जान से मारने की धमकी देने लगा और उसने शिकायत की कि प्रशासन उसकी लापता पत्नी और बच्चे को ढूंढने के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं कर रहा है। हथियारबंद व्यक्ति ने दावा किया कि उसका बच्चा मुचिया आंचल चंद्रमोहन उच्च विद्यालय का ही छात्र है।

महंत ने कहा, ‘जब हथियारबंद व्यक्ति चिल्ला रहा था, तो में किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और अन्य शिक्षकों को सचेत कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कहा कि अगर कोई उसे गोली मारेगा तो वह गोली चला देगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राजू वल्लभ नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों और कुछ लोगों ने तुरंत उस व्यक्ति पर काबू पा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और तरल पदार्थ युक्त दो बोतलें व एक चाकू जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक, चश्मा पहने आरोपी ने दावा किया कि उसने वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसका बेटा और पत्नी एक साल से लापता है। इस घटना के जरिए वह प्रशासन पर दबाव बनाना चाहता था।

हथियारबंद व्यक्ति ने कागज के एक टुकड़े को लहराते हुए शिकायत की कि अधिकारियों ने पत्नी और बच्चे के लापता होने की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया था। हालांकि, लगभग 40 वर्षीय आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रहता है और उसका बेटा भी उसकी पत्नी के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद परेशान अभिभावक स्कूल पहुंचे। हालांकि, घटना के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गई। स्कूल में करीब एक हजार बच्चे पढ़ते हैं। मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने कहा, ‘स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति स्कूल में क्यों और कैसे घुसा और कक्षा में घुसने में कैसे कामयाब रहा।’

Share This: