Trending Nowशहर एवं राज्य

RADIO CONNECTIVITY : देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर, पीएम ने 20 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का किया उद्घाटन

RADIO CONNECTIVITY: Emphasis on increasing radio connectivity in the country, PM inaugurated 91 FM transmitters in 20 states

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 100 वाट कैपेसिटी के 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन किया। 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में इन FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन। उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि जब बात रेडियो और FM की होती है, तो इससे मेरा रिश्ता एक श्रोता का भी है, और एक होस्ट का भी है। बता दें कि ये रेडियो स्टेशन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन इलाकों में शुरू किए गए हैं, जहां से इनके लिए मांग की गई थी। वहीं, बॉर्डर से सटे कुछ इलाकों में भी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ये ट्रांसमीटर्स लगाए गए हैं।

रेडियो कनेक्टिविटी 35,000 वर्ग किमी बढ़ेगी –

इन FM ट्रांसमीटर्स के जरिए दो करोड़ लोगों तक पहुंच होगी। इन रेडियो स्टेशन के शुरू हेाने से देश में FM कनेक्टिविटी का दायरा 35,000 वर्ग किमी बढ़ गया है। 30 अप्रैल को पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100वां एपिसोड है। इससे दो दिन पहले देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।

देश के इन राज्यों में शुरू हुए रेडियो स्टेशन –

जानकारी के मुताबिक 91 FM रेडियो स्टेशन बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शुरू हो गए हैं। इन राज्यों में कुल 84 जिलों को कवर किया गया है।

 

 

 

 

 

Share This: