Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : देवघर में कांवरियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, 18 की मौत, 20 घायल

BIG BREAKING: A bus full of pilgrims and a truck collide in Deoghar, 18 dead, 20 injured


देवघर, 29 जुलाई 2025।
झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह कांवर यात्रा के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में सभी श्रद्धालु बताए जा रहे हैं जो श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथधाम के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे थे। हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए देवघर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के पवित्र अवसर पर यहदुखद दुर्घटना हुई है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में यह टक्कर हुई।

Share This: