BIG BOLLYWOOD NEWS : बड़े पर्दे पर दिखेगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नाडिस की लव स्टोरी ..
BIG BOLLYWOOD NEWS: The love story of Mahathug Sukesh Chandrasekhar and Jacqueline Fernandez will be seen on the big screen.
मुंबई। महाठग सुकेश चंद्रशेखर काफी समय से सुर्खियों में है. उस पर जबरन वसूली और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के साथ कथित लव स्टोरी भी चर्चा में रही है. इसी बीच अब महाठग सुकेश की स्टोरी बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. जी हां सुकेश चंद्रशेखर की लाइफ फिल्म बनने जा रही है.
आनंद कुमार की है महाठग सुकेश पर फिल्म बनाने की प्लानिंग –
बता दें कि फिल्म मेकर आनंद कुमार सुकेश की लाइफ पर बेस्ड फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तिहाड़ के जेलर एएसपी जेलर दीपक शर्मा ने कहा कि सुकेश की कहानी में लोगों को काफी दिलचस्पी है. उन्होंने ये भी कहा कि आनंद कुमार ने सुकेश के बारे में कुछ जानकारी जुटाने के लिए जेल का दौरा किया था. इसके बाद दीपक ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर आनंद कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसने सुकेश चंद्रशेखर प्रोजेक्ट के रूमर्स को कंफर्म किया है.
आनंद जरूरी जानकारी कर रहे हैं कलेक्ट –
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आनंद के एक करीबी सूत्र ने कथित तौर पर कंफर्म भी किया है कि फिल्म मेकर इस बारे में जरूरी और अनकही जानकारी कलेक्ट कर रहे हैं जिसने भारत में राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों को हिलाकर रख दिया है.
कब रिलीज होगी सुकेश चंद्रशेकर पर बन रही फिल्म –
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फिल्म मेकर ने छह महीने के लिए राजधानी दिल्ली में एक आलीशान होटल भी बुक किया है जहां लेखक जल्द ही रुकेंगे और इस प्रोजेक्ट को डेवलेप करेंगे.इस बीच, कास्टिंग और लोकेशन सीक्रेट रखी गई है और जल्द ही इन्हें भी रिवील किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के 2024 के एंड या 2025 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.