CBI का बड़ा एक्शन, RG Kar College के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया गिरफ्तार
कोलकाता। सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 16 दिन तक संदीप घोष से पूछताछ चली थी साथ ही 2 पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया था। हालांकि उन्हने कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में नहीं बल्कि सलग में किये गए भ्र्ष्टाचार के लिए गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई की टीम ने 25 अगस्त की सुबह कोलकाता के बेलेघाटा स्थित संदीप के घर पर छापेमारी की थी। सीबीआई अधिकारियों को 75 मिनट तक बाहर इंतजार करने के बाद संदीप ने दरवाजा खोला था। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है।