रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड के स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:15 बजे राजभवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे राजधानी के गोलबाजार पहुंचकर यहां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नवनिर्मित कार्ययोजनाओं का भ्रमण और चर्चा करेंगे।