SEX CD CASE : “देर हो गई…” सेक्स सीडी कांड पर अजय चंद्राकर का तंज

Date:

SEX CD CASE : “It’s too late…” Ajay Chandrakar’s sarcasm on the sex CD scandal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाईकोर्ट जाने के ऐलान पर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब “देर हो चुकी है” और कोर्ट अपना आदेश दे चुका है।

दरअसल, रायपुर सेशन कोर्ट ने CBI की रिव्यू पिटिशन स्वीकार करते हुए भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा सुनवाई के आदेश दिए हैं। इससे पहले मार्च 2025 में CBI की विशेष अदालत ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। उसी फैसले को पलटने के लिए CBI ने सेशन कोर्ट का रुख किया था।

सेशन कोर्ट के आदेश के बाद भूपेश बघेल ने साफ किया कि यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया है और अब वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही उन्हें इस केस से डिस्चार्ज किया जा चुका है, लेकिन CBI की अपील पर अब दोबारा मामला खोला गया है।

इधर, BJP विधायक अजय चंद्राकर ने इसे लेकर सियासी तंज कसते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति वहां तक चली गई, जहां नहीं जानी चाहिए थी। अब जब कोर्ट ने आदेश दे दिया है तो देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह एक उदाहरण बनना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

सेक्स सीडी कांड अक्टूबर 2017 में सामने आया था। यह मामला तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत से जुड़ा बताया गया था। केस की जांच CBI को सौंपी गई थी और इसी सिलसिले में 2018 में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी भी हुई थी। करीब 7 साल बाद 2025 में उन्हें बरी किया गया, लेकिन अब सेशन कोर्ट के फैसले के बाद मामला फिर चर्चा में है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related