BHUPESH-ARUN CONTROVERSY : Society angry over comments on Deputy CM, agitation if no apology is not made within 10 days
रायपुर। रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक टिप्पणी ने सियासी और सामाजिक माहौल गरमा दिया है। प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर की गई टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ साहू समाज भूपेश बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है। समाज ने सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
साहू समाज का कहना है कि यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने के लिए उठाया जा रहा है। यह ज्ञापन डिप्टी CM अरुण साव पर की गई टिप्पणी के विरोध में दिया जाएगा।
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष नीरेन्द्र साहू ने ऐलान किया है कि 5 जनवरी को इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। समाज ने साफ चेतावनी दी है कि यदि भूपेश बघेल 10 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगते और अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो साहू समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
साहू समाज का कहना है कि उनके गौरव और समाज के प्रतिनिधि डिप्टी CM अरुण साव के खिलाफ की गई टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में बीते 37 दिनों से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था।
लिंगियाडीह बस्ती तोड़कर बनाए जा रहे गार्डन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा था कि “क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।” इसके साथ ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा था कि दो साल में सिर्फ 950 मीटर सड़क ही बन सकी है और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा है।
भूपेश बघेल ने आंदोलन कर रहे लोगों से डटे रहने की अपील करते हुए कहा था कि कोई उनका नुकसान नहीं कर पाएगा। इसी बयान के बाद से साहू समाज आक्रोशित है और भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
