chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

MOHAN BHAGWAT STATEMENT : जनसंख्या पर सियासत, 3 बच्चों की बात से विवाद … भिड़े भूपेश-चंद्राकार

MOHAN BHAGWAT STATEMENT : Politics on population, controversy over 3 children… Bhupesh-Chandrakar clashed

रायपुर। RSS प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने की सलाह पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा था कि देश की जनसंख्या पहले ही 140 करोड़ से अधिक है, युवा बेरोजगार हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में बच्चे पैदा करने का क्या मतलब क्या तोड़फोड़, गुंडागर्दी या भाजपा को वोट देने के लिए बच्चे पैदा होंगे?

बघेल के इस बयान पर अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तीन बच्चे पैदा करना या नहीं करना, यह हर व्यक्ति का व्यक्तिगत विचार है, लेकिन आज की कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को पूरी तरह से भूल चुकी है।

कांग्रेस पर निशाना

छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा – “जब हरियाणा में 14 मंत्री बनाए गए थे, तब कांग्रेस कहां थी? पहले कांग्रेस को हरियाणा के हाईकमान से पूछना चाहिए कि वहां 14 मंत्री कैसे बने।”

CM साय की विदेश यात्रा पर बयान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विदेश यात्रा को लेकर भी अजय चंद्राकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। दक्षिण एशिया के देशों का दौरा हुआ, जिनकी औद्योगिक स्थिति मजबूत है। जापान जैसे छोटे देश की अर्थव्यवस्था भी काफी सशक्त है।

अजय चंद्राकर ने दावा किया कि इस पहल से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

 

Share This: