भूपेंद पटेल कल दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
अहमदाबाद: गुजरात (Gujrat) में लगातार सातवीं बार बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है। कल (12 दिसंबर) दोपहर प्रचंड जीत के बाद भूपेंद पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे । उन्हें शनिवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
वे पहले ऐसे पाटीदार नेता बन जाएंगे। जो लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे। अभी तक यह मौका किसी भी पाटीदार नेता को हासिल नहीं हुआ है। भूपेन्द्र पटेल इसी के साथ अपनी राजनैतिक गुरू आनंदीबेन पटेल से अभी आगे निकल जाएंगे। प्रदेश में लंबे समय तक सक्रिय आनंदीबेन सिर्फ एक मुख्यमंत्री बनी। जब कि उनके करीबी माने जाने वाले भूपेन्द्र पटेल फिर से राज्य की सत्ता संभालेंगे।
सोमवार दोपहर दो बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपाशासित राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। पटेल के साथ करीब 20 काबीना मंत्री शपथ ले सकते हैं।